
दिनांक 05-11-2023 को सतर्कता सैक्टर देहरादून टीम द्वारा थाना कनखल के चौकी जगजीतपुर मे नियुक्त मुन्सी सिपाही पप्पू कश्यप को थाने पर दर्जा अभियोग मे अभियुक्तो को जेल का भय व जमानत के नाम पर 5,000/- रुपये लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।

सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल विजिलेंस टीम द्वारा पीआरडी जवान की शिकायत पर पीआरडी के प्रशासनिक अधिकारी श्री अश्विनी कुमार से ड्यूटी लगाने के नाम पर 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये ) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार ..

दिनाक 27/10/23 को सतर्कता सैक्टर देहरादून टीम द्वारा अभियुक्त वीरपाल पुत्र आशाराम निवासी मन 54, पटेलनगर, गणेशपुर रूड़की निकट मालवीय चौक, थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को रू0 7500/- रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 26-10-2023 को पटवारी त्रिलोचन सुयाल, पटवारी क्षेत्र साधुनगर/सरौजा, उप तहसील नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर को उनके किराये के सरकारी कार्यालय ग्राम सुनखरी कला , नानकमत्ता से शिकायतकर्ता से 8,000/- रूपये (आठ हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।

दिनांक 23-08-2023 को अभियुक्त रमेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी हाल निवासी -मकान नं0 -05 , निकट विकास भवन रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर (जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर के पद पर नियुक्त थे) से टैप की धनराशि-1,00,000 लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।

दिनांकः 08-05-2023- को अभियुक्त अनिल जोशी पुत्र श्री शेखर चन्द्र्र जोशी नि0 हल्दूचैड़ थाना लालकुंआ, जिला नैनीताल एवं डाॅ0 तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व0 श्री आर0आर0 शर्मा निवासी मो0 पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेेली से टैप की धनराशि-16000 लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।

दिनांकः23-09-2023 अभियुक्ता पूूजा वर्मा पत्नी नितिन शर्मा नि0 ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंहनगर । (अभियुक्ता ग्राम प्रधान के पद पर नियुक्त थी ) से टैप की धनराशि-10000 लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 22.03.2023 को शाखा प्रबन्धक श्री संदीप कुमाऱ जिला सहकारी बैंक,शाखा ग्राम मगरूबपुर थाना- झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार को रू0 4000/- रिश्वत ग्रहण करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 24-04-2023 को शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु हैल्प लाईन नं0 1064 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जिस पर पटवारी श्री ओमप्रकाश को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 11-05-2023 को अभियुक्त चकबंदी लेखपाल विरेन्दर कुमार को चकबंदी कार्यालय बहादराबाद से सतर्कता की ट्रैप टीम द्वारा अपराहन लगभग 13:00 बजे रिश्वत ग्रहण करते हुए स्वतंत्र गवाहो के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।